जब देने पहुँचा मैं इंटरव्यू
पूछे गये मुझसे कई सवाल यूँ
जिनका ना कोई सर पैर न मुँह
मैंने गुस्से से कहा ऐसे कुछ यूँ
ये कैसा है जी इंटरव्यू
खफा होकर मुझसे बोले वो यूँ
सलैक्शम तो हो गया है जी
ये तो सभी के लेने हैं इंटरव्यू
इसीलिए लगा रखी है लंबी क्यू
पूछे बिना रह ना सका मैं यूँ
किसको सलैक्ट कर लिए हो तुम
बोले कुछ अकड़कर मुझसे वो यूँ
।तुम भी चुने जा सकते हो यहां
सिर्फ खेल है सब पैसों का
जितने नोट उसके आय॓ हैं
उससे ज्यादा तुम ला दो जी
समझ गया मैं माजरा सारा
भटक रहा मैं किस्मत का मारा
पहले भ्रष्टाचार मिटाना होगा
रिश्वतखोरों से निबटना होगा
और गुंडा या मवाली बनना होगा
तब जाकर सलैक्शम हो पाएगा
स्वरचित - रीता जयहिंद ✏ 15 02 2017
मोबाइल नंबर - 8368851064 9718845693
पूछे गये मुझसे कई सवाल यूँ
जिनका ना कोई सर पैर न मुँह
मैंने गुस्से से कहा ऐसे कुछ यूँ
ये कैसा है जी इंटरव्यू
खफा होकर मुझसे बोले वो यूँ
सलैक्शम तो हो गया है जी
ये तो सभी के लेने हैं इंटरव्यू
इसीलिए लगा रखी है लंबी क्यू
पूछे बिना रह ना सका मैं यूँ
किसको सलैक्ट कर लिए हो तुम
बोले कुछ अकड़कर मुझसे वो यूँ
।तुम भी चुने जा सकते हो यहां
सिर्फ खेल है सब पैसों का
जितने नोट उसके आय॓ हैं
उससे ज्यादा तुम ला दो जी
समझ गया मैं माजरा सारा
भटक रहा मैं किस्मत का मारा
पहले भ्रष्टाचार मिटाना होगा
रिश्वतखोरों से निबटना होगा
और गुंडा या मवाली बनना होगा
तब जाकर सलैक्शम हो पाएगा
स्वरचित - रीता जयहिंद ✏ 15 02 2017
मोबाइल नंबर - 8368851064 9718845693
0 comments:
Post a Comment