. {ग़ज़ल}
इक हसीं ख़्बाब हो
आप लाजबाब हो !!
.
पीके जो उतरे नहीं ;
आप वो शराब हो !!
.
आजकल पढ़ रहा हूँ ;
तुम वही किताब हो !!
.
रौशन हो गई जिन्दगी ;
जुगनू हो महताब हो !!
.
मैं तो एक सबाल हूँ ;
मिरा आप जबाब हो !!
.
कहीं लग जाये न नज़र ;
आप जो बेनक़ाब हो !!
.
दूसरा न कोई आपसा ;
फ़ूलों मैं गुलाब हो !!
.
मिज़ाज देख कर लगा ;
सादगी सा सुबाब हो !!
इक हसीं ख़्बाब हो
आप लाजबाब हो !!
.
पीके जो उतरे नहीं ;
आप वो शराब हो !!
.
आजकल पढ़ रहा हूँ ;
तुम वही किताब हो !!
.
रौशन हो गई जिन्दगी ;
जुगनू हो महताब हो !!
.
मैं तो एक सबाल हूँ ;
मिरा आप जबाब हो !!
.
कहीं लग जाये न नज़र ;
आप जो बेनक़ाब हो !!
.
दूसरा न कोई आपसा ;
फ़ूलों मैं गुलाब हो !!
.
मिज़ाज देख कर लगा ;
सादगी सा सुबाब हो !!
शायर #अनजान 'अश्क़'
0 comments:
Post a Comment