~~ग़ज़ल ~~~
दिल में चाहत जगा गया ज़ालिम
ख़्वाब दिन में दिखा गया ज़ालिम
👌👌👌
साँसों में बज उठी है शहनाई
प्यार की धुन बजा गया ज़ालिम
झूम उठ्ठा है दिल का गुलशन भी(उपवन)
रात रंगी बना गया ज़ालिम
प्रीत दिल में जगा के जा बैठा
आग दिल में लगा गया ज़ालिम
रात आँखों में डोलता ही रहा
नींद मेरी उड़ा गया ज़ालिम
गीत ग़ज़लें "लता"की क्या कहने
वो भी महफ़िल में गा गया ज़ालिम
मंजुलता जैन
दिल में चाहत जगा गया ज़ालिम
ख़्वाब दिन में दिखा गया ज़ालिम
👌👌👌
साँसों में बज उठी है शहनाई
प्यार की धुन बजा गया ज़ालिम
झूम उठ्ठा है दिल का गुलशन भी(उपवन)
रात रंगी बना गया ज़ालिम
प्रीत दिल में जगा के जा बैठा
आग दिल में लगा गया ज़ालिम
रात आँखों में डोलता ही रहा
नींद मेरी उड़ा गया ज़ालिम
गीत ग़ज़लें "लता"की क्या कहने
वो भी महफ़िल में गा गया ज़ालिम
मंजुलता जैन
0 comments:
Post a Comment