======"कौन कहता है"======
कौन कहता है मुझे छोड दिया है उसने,
बस कहानी को नया मोड दिया है उसने
ख़ूबसूरत हो कोई शैय तो नज़र लगती है,
इसलिए दिल को मेरे तोड दिया है उसने
मुझको जलते हुए देखा जो चिराग़ों की तरह,
रूख़ हवाओं का इधर मोड दिया है उसने
दिल से निकले तो मिले दिल को सुकूँ चैन मुझे,
घर तो कहने को मेरा छोड दिया है उसने
अब तो आँसू नहीं आँखों से छलकता है लहू,
कुछ तो अंदर से कहीं तोड दिया है उसने
कोई तो है जो मेरे साथ में रहता है असद
जब भी टूटा हूँ मुझे जोड दिया है उसने
"असद" अज़मेरी
कौन कहता है मुझे छोड दिया है उसने,
बस कहानी को नया मोड दिया है उसने
ख़ूबसूरत हो कोई शैय तो नज़र लगती है,
इसलिए दिल को मेरे तोड दिया है उसने
मुझको जलते हुए देखा जो चिराग़ों की तरह,
रूख़ हवाओं का इधर मोड दिया है उसने
दिल से निकले तो मिले दिल को सुकूँ चैन मुझे,
घर तो कहने को मेरा छोड दिया है उसने
अब तो आँसू नहीं आँखों से छलकता है लहू,
कुछ तो अंदर से कहीं तोड दिया है उसने
कोई तो है जो मेरे साथ में रहता है असद
जब भी टूटा हूँ मुझे जोड दिया है उसने
"असद" अज़मेरी
0 comments:
Post a Comment