कहा किसी ने हमसे
सब के सामने ऐसे ही बुला लिया
मैंने कुछ इस प्रकार जबाब दिया...🌹🌹
अगर इश्क हुआ होता....🎻🎶
अगर इश्क हुआ होता
तो ना बोल पाती
दिल की कुंडी ना सबके सामने खोल पाती
तब मन ही मन गुनगुना रही होती
फ़िर मुस्कुराहट भी अनमोल होती
नहीँ आज़ तलक भी जताई होती
भरी महफिल व कोने में भी शरमाई होती
पास आने की ललक से सकपकाई होती
छूकर आई हवा की ख़ुशबू से नहाई होती
धधकते दिल को ना सम्भाल पाई होती
तेज चलती सांसों को ही ना बहला पाई होती
उसको कहीं चुपके से ताक रही होती
उसकी आँखों का सामना ना कर पाती
दीपिका सुतोदीया सखी
19/2/17🌹🌹
सO सO 2630/2016
सब के सामने ऐसे ही बुला लिया
मैंने कुछ इस प्रकार जबाब दिया...🌹🌹
अगर इश्क हुआ होता....🎻🎶
अगर इश्क हुआ होता
तो ना बोल पाती
दिल की कुंडी ना सबके सामने खोल पाती
तब मन ही मन गुनगुना रही होती
फ़िर मुस्कुराहट भी अनमोल होती
नहीँ आज़ तलक भी जताई होती
भरी महफिल व कोने में भी शरमाई होती
पास आने की ललक से सकपकाई होती
छूकर आई हवा की ख़ुशबू से नहाई होती
धधकते दिल को ना सम्भाल पाई होती
तेज चलती सांसों को ही ना बहला पाई होती
उसको कहीं चुपके से ताक रही होती
उसकी आँखों का सामना ना कर पाती
दीपिका सुतोदीया सखी
19/2/17🌹🌹
सO सO 2630/2016
0 comments:
Post a Comment