जो करना था नहीं हमको वही हाँ कर दिया हमने
फ़िदा पत्थर की मूरत पर दिलो जाँ कर दिया हमने
पड़ा था मुद्दतों से जो हमारी जान के पीछे
उसे ही अपनी हस्ती का निगहबाँ कर दिया हमने
जहाँ पे नफरतों ई आँधियाँ चलती हैं रोज़ो शब्
वहाँ एक पियार की शम्मा फरोज़ाँ कर दिया हमने
गुलिस्तां जब मेरा दिल था सनम तबतो नहीं आये
तुम उतरे दिल में जब दिलको बियाबां कर दिया हमने
के जो मशहूर है दुन्या में हर जा बेवफाई से
उसी से पियार करके सबको हैराँ कर दिया हमने
सजा दे मुझको ऐ दिलबर या फिर दिल में जगह देदे
जो पिन्हाँ राज़ था दिल में नुमायाँ कर दिया हमने
वह बोला बेवफा का नाम देकर आरज़ू कैसे
भरी महफ़िल में तुमको फिर पशेमाँ कर दिया हमने
हसीब आरज़ू
फ़िदा पत्थर की मूरत पर दिलो जाँ कर दिया हमने
पड़ा था मुद्दतों से जो हमारी जान के पीछे
उसे ही अपनी हस्ती का निगहबाँ कर दिया हमने
जहाँ पे नफरतों ई आँधियाँ चलती हैं रोज़ो शब्
वहाँ एक पियार की शम्मा फरोज़ाँ कर दिया हमने
गुलिस्तां जब मेरा दिल था सनम तबतो नहीं आये
तुम उतरे दिल में जब दिलको बियाबां कर दिया हमने
के जो मशहूर है दुन्या में हर जा बेवफाई से
उसी से पियार करके सबको हैराँ कर दिया हमने
सजा दे मुझको ऐ दिलबर या फिर दिल में जगह देदे
जो पिन्हाँ राज़ था दिल में नुमायाँ कर दिया हमने
वह बोला बेवफा का नाम देकर आरज़ू कैसे
भरी महफ़िल में तुमको फिर पशेमाँ कर दिया हमने
हसीब आरज़ू
0 comments:
Post a Comment