🌹नशामुक्त बिहार🌹
हो रही तारीफ बड़ी
आज बिहार सरकार की,
नशामुक्त बिहार हुआ
खुशियां लौटीं परिवार की ।
सोचना भी आसान नही था
बिहार नशामुक्त हो जाएगा,
दिखा दिया पूरा कर आपने
अब नशा नहीं चल पाएगा ।
जीत लिया भारत का दिल
अब घर-घर में खुशहाली है,
बिहार बनेगा रोल मॉडल
अब सरकार शेष की बारी है ।
हर्षित है समाज बिहार का
लोग बड़े आनंदित हैं,
तारीफों के बंध रहे पुल
कुछ लोग बड़े अचंभित हैं ।
प्रीति बढ़ी अबाल वृद्ध से
हर घर में खुशहाली है,
मातु-पिता बहु-दादी सबको
मिलती चाय की प्याली है ।
तकलीफ बहुत तब होती थी
जब नशे में पीटी जाती थीं,
पर दुःख कहने में अपनी माँ
बहनें बहुत शर्माती थीं ।
जितने मुखड़े उतने मुक्तक
शब्द लगे पड़ने अब कम,
दिखा बिहार सरकार ने जज्बा
पेश किया अपना दमखम ।
अब नही ऐसी कोई शिकवा,
हो गयी उनकी बोलती बंद,
मानो रामबाण से घबराकर,
भागा जैसे कुटिल जयंत ।
बढ़ा बिहार का मान-सम्मान
चतुर्दिक है सादर अभिनन्दन,
कालजयी इस तेरी कृति का
करते हैं हम शत-शत वंदन ।
🙏
हो रही तारीफ बड़ी
आज बिहार सरकार की,
नशामुक्त बिहार हुआ
खुशियां लौटीं परिवार की ।
सोचना भी आसान नही था
बिहार नशामुक्त हो जाएगा,
दिखा दिया पूरा कर आपने
अब नशा नहीं चल पाएगा ।
जीत लिया भारत का दिल
अब घर-घर में खुशहाली है,
बिहार बनेगा रोल मॉडल
अब सरकार शेष की बारी है ।
हर्षित है समाज बिहार का
लोग बड़े आनंदित हैं,
तारीफों के बंध रहे पुल
कुछ लोग बड़े अचंभित हैं ।
प्रीति बढ़ी अबाल वृद्ध से
हर घर में खुशहाली है,
मातु-पिता बहु-दादी सबको
मिलती चाय की प्याली है ।
तकलीफ बहुत तब होती थी
जब नशे में पीटी जाती थीं,
पर दुःख कहने में अपनी माँ
बहनें बहुत शर्माती थीं ।
जितने मुखड़े उतने मुक्तक
शब्द लगे पड़ने अब कम,
दिखा बिहार सरकार ने जज्बा
पेश किया अपना दमखम ।
अब नही ऐसी कोई शिकवा,
हो गयी उनकी बोलती बंद,
मानो रामबाण से घबराकर,
भागा जैसे कुटिल जयंत ।
बढ़ा बिहार का मान-सम्मान
चतुर्दिक है सादर अभिनन्दन,
कालजयी इस तेरी कृति का
करते हैं हम शत-शत वंदन ।
🙏
0 comments:
Post a Comment