मत करो बदनाम बिहार को,
अनुरोध आज मैं करता हूँ
है खूबसूरत प्रदेश हमारा,
संग तेरे मैं चलता हूँ ।
किया खात्मा नशा बिहार से,
आप भी कर दीजिए
मिटा नशा भारत से बिलकुल,
स्वमान बढ़ा अब लीजिए ।
माना थोड़ा पिछड़ गए हम,
आप मदद कर दीजिए
माँग रहे वर्षों से हम,
अब तो दर्जा दे दीजिए ।
मेहनतकश बिहार की जनता,
छल-कपट नहीं ये जानती,
करती है अनुरोध आपसे
हक ये अपना मांगती ।
छात्र-छात्रा नाम बिहार का,
जग में रौशन करते हैं
क्यों कर रहे बदनाम बिहार को,
जब लाज हम आपकी रखते हैं ।
सत्य अहिंसा ज्ञान का हमने,
जग को पाठ पढ़ाया है
जब पड़ी जरूरत शौर्य बल की,
दुश्मन को धूल चटाया है ।
इतिहास आदिकाल में जाकर,
नाम बिहार पढ़ लीजिए
मांग रहे वर्षों से हम,
अब तो दर्जा दे दीजिए ।
ये आवाज नहीँ सीएम की अपनी,
बिहार ने ऐसा बोला है,
चोर, उचक्के, माफिया का मन,
व्यवस्था देखकर डोला है ।
मत करो बदनाम बिहार को,
अनुरोध आज मैं करता हूँ
है खूबसूरत प्रदेश हमारा,
संग तेरे मैं चलता हूँ ।
रचना✍
राम निवास कुमार
मुजफ्फरपुर (बिहार)
मगसम 12001/2016
94 700 27048
अनुरोध आज मैं करता हूँ
है खूबसूरत प्रदेश हमारा,
संग तेरे मैं चलता हूँ ।
किया खात्मा नशा बिहार से,
आप भी कर दीजिए
मिटा नशा भारत से बिलकुल,
स्वमान बढ़ा अब लीजिए ।
माना थोड़ा पिछड़ गए हम,
आप मदद कर दीजिए
माँग रहे वर्षों से हम,
अब तो दर्जा दे दीजिए ।
मेहनतकश बिहार की जनता,
छल-कपट नहीं ये जानती,
करती है अनुरोध आपसे
हक ये अपना मांगती ।
छात्र-छात्रा नाम बिहार का,
जग में रौशन करते हैं
क्यों कर रहे बदनाम बिहार को,
जब लाज हम आपकी रखते हैं ।
सत्य अहिंसा ज्ञान का हमने,
जग को पाठ पढ़ाया है
जब पड़ी जरूरत शौर्य बल की,
दुश्मन को धूल चटाया है ।
इतिहास आदिकाल में जाकर,
नाम बिहार पढ़ लीजिए
मांग रहे वर्षों से हम,
अब तो दर्जा दे दीजिए ।
ये आवाज नहीँ सीएम की अपनी,
बिहार ने ऐसा बोला है,
चोर, उचक्के, माफिया का मन,
व्यवस्था देखकर डोला है ।
मत करो बदनाम बिहार को,
अनुरोध आज मैं करता हूँ
है खूबसूरत प्रदेश हमारा,
संग तेरे मैं चलता हूँ ।
रचना✍
राम निवास कुमार
मुजफ्फरपुर (बिहार)
मगसम 12001/2016
94 700 27048
0 comments:
Post a Comment