आज 14 फ़रवरी को कुछ लोग संत वेलेंटाइन को याद करते हैं तो कुछ भगतसिंह को याद करते हैं।तब मेरी कुछ पंक्तियाँ छंद में प्रयास 🙏🏻
आँखों में अंगारे लिए हाथ तलवारें लिए,
झांसी वाली रानी जैसा हुस्न होना चाहिए।
इश्क और प्यार में है डूब रही युवा पीढ़ी,
कैसी है ये देशभक्ति प्रश्न होना चाहिए।
बांसुरी को तजकर चक्र हाथ में वो लिए,
आक्रोशित फिर ऐसा कृष्ण होना चाहिए।
मात भारती की आरती में खूं के दिए जलें,
आज़ादी का फिर ऐसा जश्न होना चाहिए।
नरेंद्रपाल जैन।
9785205694
आँखों में अंगारे लिए हाथ तलवारें लिए,
झांसी वाली रानी जैसा हुस्न होना चाहिए।
इश्क और प्यार में है डूब रही युवा पीढ़ी,
कैसी है ये देशभक्ति प्रश्न होना चाहिए।
बांसुरी को तजकर चक्र हाथ में वो लिए,
आक्रोशित फिर ऐसा कृष्ण होना चाहिए।
मात भारती की आरती में खूं के दिए जलें,
आज़ादी का फिर ऐसा जश्न होना चाहिए।
नरेंद्रपाल जैन।
9785205694
0 comments:
Post a Comment