[1:48 PM, 2/2/2017] +91 96504 07240: आजादी
उसने पूछा आजादी के मायने,
क्या है आजादी ?
आजादी स्वतन्त्र होना है
ना कि स्वछन्द ।
बन्धन हमारे ऊपर होता है
समाज का , विचार का
धर्म का ,व्यवहार का ।
यदि बन्धन न हों
हम जानवर सदृश होंगे।
नैतिकता का बन्धन न हो,
अनैतिक कहलाए जायेंगे।
समाज का बन्धन न हो ,
कहीं भी कुछ भी डर न होगा ।
सरेआम चोरी डकैती लूटपाट
करनेवाले यही तो हैं ।
आजादी के मायने है
दासता न हो किसी की ।
गुलाम न हो किसी के ।
आजादी का स्वछन्दता नहीं,
नैतिकता का हनन करना नहीं।
मूल्यों का अवमूल्यन नहीं ।
मनमानी करना तो नहीं ।
आजादी आजादी है,
स्वछन्दता नहीं।
चाहे विचारों का हो ,
पहनावे का हो ।
नैतिकमूल्यों से परे ना हो,
वही आजादी है ।
डॉ.सरला सिंह ।
दिल्ली
उसने पूछा आजादी के मायने,
क्या है आजादी ?
आजादी स्वतन्त्र होना है
ना कि स्वछन्द ।
बन्धन हमारे ऊपर होता है
समाज का , विचार का
धर्म का ,व्यवहार का ।
यदि बन्धन न हों
हम जानवर सदृश होंगे।
नैतिकता का बन्धन न हो,
अनैतिक कहलाए जायेंगे।
समाज का बन्धन न हो ,
कहीं भी कुछ भी डर न होगा ।
सरेआम चोरी डकैती लूटपाट
करनेवाले यही तो हैं ।
आजादी के मायने है
दासता न हो किसी की ।
गुलाम न हो किसी के ।
आजादी का स्वछन्दता नहीं,
नैतिकता का हनन करना नहीं।
मूल्यों का अवमूल्यन नहीं ।
मनमानी करना तो नहीं ।
आजादी आजादी है,
स्वछन्दता नहीं।
चाहे विचारों का हो ,
पहनावे का हो ।
नैतिकमूल्यों से परे ना हो,
वही आजादी है ।
डॉ.सरला सिंह ।
दिल्ली
0 comments:
Post a Comment