सफर
जिन्दगी के हर सफर में साथ तुम देना मुझे
ऊंचे नीचे रास्तों में हाथ तुम देना मुझे
हम अगर गिरने लगे तो थाम तुम लेना मुझे
हर सफर हंसकर कटेगी साथ तुम देना मुझे
~~
देखता हूं दुर तक है कठीन ये रास्ता
उलझनों से है भरा ये जिन्दगी का रास्ता
तुम अगर हो साथ तो गम नहीं कोई मुझे
इस जहां से उस जहां तक नाप देंगे रास्ता
~~
हे प्रिय यह प्रेम पथ है हार क्या और जीत क्या
जीत है दोनों तरफ जो साथ ना वो मीत क्या
प्रेमपथ पे दर्द ना झेला वो बोलो प्रीत क्या
इस सफर में हाथ छोड़ा तो ऐसी रीत क्या
नादान
जिन्दगी के हर सफर में साथ तुम देना मुझे
ऊंचे नीचे रास्तों में हाथ तुम देना मुझे
हम अगर गिरने लगे तो थाम तुम लेना मुझे
हर सफर हंसकर कटेगी साथ तुम देना मुझे
~~
देखता हूं दुर तक है कठीन ये रास्ता
उलझनों से है भरा ये जिन्दगी का रास्ता
तुम अगर हो साथ तो गम नहीं कोई मुझे
इस जहां से उस जहां तक नाप देंगे रास्ता
~~
हे प्रिय यह प्रेम पथ है हार क्या और जीत क्या
जीत है दोनों तरफ जो साथ ना वो मीत क्या
प्रेमपथ पे दर्द ना झेला वो बोलो प्रीत क्या
इस सफर में हाथ छोड़ा तो ऐसी रीत क्या
नादान
0 comments:
Post a Comment