उठा कदम बढे चलो जवान मेरे हिन्द के
आन-बाण शान हो जवान मेरे हिन्द के
~~
देख पल-पल मर रही राष्ट्रवाद जाग जा
घोल दी जहर यहां धुंआ उठा है आग का
~~
मान राष्ट्रधर्म की तार-तार हो गई
ज्ञान की मंदिर भी आज शर्मसार हो गई
~~
देखो आज अपनी भारती बेजार रोती है
जिन्हें पाला जिसे पोसा उसी की घाव धोती है
~~
हूए हैं राष्ट्र से रुसवा जहर निकाल दो इनकी
मतिभ्रम द्रोही हैं गर्दन काट लो इनकी
~~
हाल ऐसी देश की हम देख सकते हैं नहीं
तिरंगे की कसम अब खाल निकाल लो इनकी
~~~
उदय शंकर चौधरी नादान
7738559421
आन-बाण शान हो जवान मेरे हिन्द के
~~
देख पल-पल मर रही राष्ट्रवाद जाग जा
घोल दी जहर यहां धुंआ उठा है आग का
~~
मान राष्ट्रधर्म की तार-तार हो गई
ज्ञान की मंदिर भी आज शर्मसार हो गई
~~
देखो आज अपनी भारती बेजार रोती है
जिन्हें पाला जिसे पोसा उसी की घाव धोती है
~~
हूए हैं राष्ट्र से रुसवा जहर निकाल दो इनकी
मतिभ्रम द्रोही हैं गर्दन काट लो इनकी
~~
हाल ऐसी देश की हम देख सकते हैं नहीं
तिरंगे की कसम अब खाल निकाल लो इनकी
~~~
उदय शंकर चौधरी नादान
7738559421
0 comments:
Post a Comment