किसी के प्यार में लगती हैं हमको लीन तस्वीरें।
बताएँ क्या तुम्हें मीठी कि हैं नमकीन तस्वीरें।।
तुम्हारी याद नागिन बनके दिल पर नाचने लगती।
हमारे वास्ते तो हैं सपेरा-बीन तस्वीरें।।
बदल लेती हैं पल-भर में ही अपना रूप ये कैसे।
कभी ये "लाम" बन जातीं, कभी हैं "शीन" तस्वीरें।।
किसी के प्यार की नज़रें अगर इनको नहीं मिलतीं
तड़पती हैं बिना पानी के जैसे मीन तस्वीरें।।
हुआ है क़त्ल मेरे पाँव का कोई निशाँ शायद।
हुई हैं इसलिये तो सब की सब ग़मगीन तस्वीरें।।
फ़रिश्ते भी जहाँ आकर के सर अपना झुकाते हैं।
बनीं हैं यास्मीं किसकी बहुत शालीन तस्वीरें।।
डॉ.यासमीन ख़ान
बताएँ क्या तुम्हें मीठी कि हैं नमकीन तस्वीरें।।
तुम्हारी याद नागिन बनके दिल पर नाचने लगती।
हमारे वास्ते तो हैं सपेरा-बीन तस्वीरें।।
बदल लेती हैं पल-भर में ही अपना रूप ये कैसे।
कभी ये "लाम" बन जातीं, कभी हैं "शीन" तस्वीरें।।
किसी के प्यार की नज़रें अगर इनको नहीं मिलतीं
तड़पती हैं बिना पानी के जैसे मीन तस्वीरें।।
हुआ है क़त्ल मेरे पाँव का कोई निशाँ शायद।
हुई हैं इसलिये तो सब की सब ग़मगीन तस्वीरें।।
फ़रिश्ते भी जहाँ आकर के सर अपना झुकाते हैं।
बनीं हैं यास्मीं किसकी बहुत शालीन तस्वीरें।।
डॉ.यासमीन ख़ान
अद्भुत, बहुत खूब यास्मीन जी।
ReplyDelete