मुश्किलों को देख पथ में जोश तेरा कम ना हो
ठोकरों के बाद भी होश तेरा कम ना हो
ठोकरों से सीख लेकर आदमी
बढता सदा
मंजिलें हैं दूर तो क्या जोश तेरा कम ना हो
~~
देख नभ में सुर्य को बढता हीं रहता है सदा
बादलों को चीर कर चलता हीं रहता है सदा
है असंभव कुछ नहीं आदमी जो चाह दे
था रहेगा जोर जग में आदमी का हीं सदा
~~
हौसलों की जीत है और हौसलों की हार है
नाव पर समझो खड़े हो हाथ में पतवार है
क्या करोगे धार उल्टी अा रही तेरी तरफ
दस कदम पर है किनारा पर अभी मझधार है
~~
देख पुरब से उठी है आंधियां भी जोर की
क्या करोगे डूब जाओगे करोगे जोर भी
जो भी हो हालात पर लड़ना तुझे तुफान से
आजमाइश है समझ ले आज तेरे जोर की
~~
उदय शंकर चौधरी नादान
7738559421
ठोकरों के बाद भी होश तेरा कम ना हो
ठोकरों से सीख लेकर आदमी
बढता सदा
मंजिलें हैं दूर तो क्या जोश तेरा कम ना हो
~~
देख नभ में सुर्य को बढता हीं रहता है सदा
बादलों को चीर कर चलता हीं रहता है सदा
है असंभव कुछ नहीं आदमी जो चाह दे
था रहेगा जोर जग में आदमी का हीं सदा
~~
हौसलों की जीत है और हौसलों की हार है
नाव पर समझो खड़े हो हाथ में पतवार है
क्या करोगे धार उल्टी अा रही तेरी तरफ
दस कदम पर है किनारा पर अभी मझधार है
~~
देख पुरब से उठी है आंधियां भी जोर की
क्या करोगे डूब जाओगे करोगे जोर भी
जो भी हो हालात पर लड़ना तुझे तुफान से
आजमाइश है समझ ले आज तेरे जोर की
~~
उदय शंकर चौधरी नादान
7738559421
0 comments:
Post a Comment