शहीदे आज़म भगत सिंह की स्मृति में डूबी एक और चेतन्य सांझ का गवाह रहा नरसिंहपुर।अवसर था शहीद स्मृति मंच कवि सम्मेलन ।श्रीमती विभा शुक्ला की सरस्वती वंदना से आरम्भ हुए कार्यक्रम में डॉ शंकर सहर्ष नबाब शाबिर मुकेश मौलवा और रामेन्द्र दा के साथ आपके दुलारे पंकज अंगार को भी नरसिंहपुर के जनमानस का भरपूर स्नेह प्राप्त हुआ ।।आदरणीय किरण जोशी के संचालन पर उठते ठहाकों ने कवि सम्मेलन आनंद की रसवर्षा की ।।।
अब चल पड़े एक नए सफर पर पूर्वांचल की ऒर।।।
वासी सिदार्थ नगर।।
दिल से दिल के रास्ते पर कुछ वफ़ा के साथ पंकज।
इक इबादतगाह गढ़ लें हम खुदा के साथ पंकज।।
घुलके इस महकी फिजां में प्यार की खुशबू सरीखे।
हम सफर पर चल पड़े ताज़ा हवा के साथ पंकज ।
पंकज अंगार
8090853584
अब चल पड़े एक नए सफर पर पूर्वांचल की ऒर।।।
वासी सिदार्थ नगर।।
दिल से दिल के रास्ते पर कुछ वफ़ा के साथ पंकज।
इक इबादतगाह गढ़ लें हम खुदा के साथ पंकज।।
घुलके इस महकी फिजां में प्यार की खुशबू सरीखे।
हम सफर पर चल पड़े ताज़ा हवा के साथ पंकज ।
पंकज अंगार
8090853584
0 comments:
Post a Comment