# हां_मैं_इमरान_हूँ_हां_मैं_इमरान_हूँ
सच का बस आईना ही दिखाता हूं मैं
जो हैं गफलत में उनको जगाता हूँ मैं
एक दिन पूरी दुनिया की नम होंगी आंखें
इसलिए कौम का दर्द गाता हूँ मैं
मेरी आवाज़ से वो न सो पायेंगे
ज़ालिमों के लिए एक तुफान हूं
हां मैं इमरान हूँ हां मैं इमरान हूँ
नफ़रतें सारी दिल से हटा लीजिए
प्यार की शमा दिल में जला लीजिए
ऐ मुसलमानों अब मुत्तहिद हो के तुम
अपने कदमों में दुनिया झुका लीजिए
शान सबसे बड़ी है इसी कौम की
और दिलो जां से इस पर मैं कुर्बान हूँ
हां मैं इमरान हूँ हां मैं इमरान हूँ
सच को दुनिया के आगे दिखाऊंगा मैं
जब तलक सांस बाकी है गाऊंगा मैं
साथ देना मेरा ऐ मेरे दोस्तों
जान अपनी ये तुम पर लुटाऊंगा मैं
तुम ने की है दुआ तो हुआ ये असर
कौम के दर्द की आज पहचान हूं
हां मैं इमरान हूँ हां मैं इमरान हूँ
हां मैं इमरान हूँ हां मैं इमरान हूँ
सच का बस आईना ही दिखाता हूं मैं
जो हैं गफलत में उनको जगाता हूँ मैं
एक दिन पूरी दुनिया की नम होंगी आंखें
इसलिए कौम का दर्द गाता हूँ मैं
मेरी आवाज़ से वो न सो पायेंगे
ज़ालिमों के लिए एक तुफान हूं
हां मैं इमरान हूँ हां मैं इमरान हूँ
नफ़रतें सारी दिल से हटा लीजिए
प्यार की शमा दिल में जला लीजिए
ऐ मुसलमानों अब मुत्तहिद हो के तुम
अपने कदमों में दुनिया झुका लीजिए
शान सबसे बड़ी है इसी कौम की
और दिलो जां से इस पर मैं कुर्बान हूँ
हां मैं इमरान हूँ हां मैं इमरान हूँ
सच को दुनिया के आगे दिखाऊंगा मैं
जब तलक सांस बाकी है गाऊंगा मैं
साथ देना मेरा ऐ मेरे दोस्तों
जान अपनी ये तुम पर लुटाऊंगा मैं
तुम ने की है दुआ तो हुआ ये असर
कौम के दर्द की आज पहचान हूं
हां मैं इमरान हूँ हां मैं इमरान हूँ
हां मैं इमरान हूँ हां मैं इमरान हूँ
0 comments:
Post a Comment