हिन्दु मुस्लिम सिख इसाई, आपस मे है भाई भाई.
बि जे पि के सारे लिडर डाले सबपे नजर पराई.
हिन्दु मुस्लिम सिख इसाई
कौमि यक जहति का शिवाला आखिर तुमने तोड़ दिया.
सच्चे भकतो को तुम्ने हि आतंको से जोड़ दिया.
अच्छे दिन तुम क्या लाओगे खाक भला ऐ मोदि जि.
देश की कश्ति का रुख तुमने तुफानो में मोड़ दिया.
वोट ना देना मोदि को गर चाहो अपनी सबकि भलाई.
हिन्दु मुस्लिम सिख इसाई..
झुठे वादे कर कर के अरमानो से तुम खेले हो.
गुजरात मुजफ्फर दंगो में कुरआनो से तुम खेले हो.
दहशत गर्दि फैलाइ है.नोट भि तुमने बन्द किये.
मजदुरो लाचारो के इमानो से तुम खेले हो.
अहले इमां कि राहो मे हायल करदी रुशवाई.
हिन्दु मुस्लिम सिख इसाई
कैसे जिए मजदुर बेचारे महेंगा इतना भाव किया.
अपने लोगो से हटकर के बोलो किसपर छाव किया.
भुल गए क्या अपने वादे जित से पहेले जो थे किये.
साहिल से देकर के धक्का मझधारो मे नावँ किया.
रहबर अपने मुल्क का देखो लगता पागल सौदाई.
हिन्दु मुस्लिम सिख इसाई
बि जे पि के सारे लिडर डाले....
मु० आदिल हसन मोगलपुरि
आल इंडिया मुशायरा शायर
8874568460
8874368771
8052677196
बि जे पि के सारे लिडर डाले सबपे नजर पराई.
हिन्दु मुस्लिम सिख इसाई
कौमि यक जहति का शिवाला आखिर तुमने तोड़ दिया.
सच्चे भकतो को तुम्ने हि आतंको से जोड़ दिया.
अच्छे दिन तुम क्या लाओगे खाक भला ऐ मोदि जि.
देश की कश्ति का रुख तुमने तुफानो में मोड़ दिया.
वोट ना देना मोदि को गर चाहो अपनी सबकि भलाई.
हिन्दु मुस्लिम सिख इसाई..
झुठे वादे कर कर के अरमानो से तुम खेले हो.
गुजरात मुजफ्फर दंगो में कुरआनो से तुम खेले हो.
दहशत गर्दि फैलाइ है.नोट भि तुमने बन्द किये.
मजदुरो लाचारो के इमानो से तुम खेले हो.
अहले इमां कि राहो मे हायल करदी रुशवाई.
हिन्दु मुस्लिम सिख इसाई
कैसे जिए मजदुर बेचारे महेंगा इतना भाव किया.
अपने लोगो से हटकर के बोलो किसपर छाव किया.
भुल गए क्या अपने वादे जित से पहेले जो थे किये.
साहिल से देकर के धक्का मझधारो मे नावँ किया.
रहबर अपने मुल्क का देखो लगता पागल सौदाई.
हिन्दु मुस्लिम सिख इसाई
बि जे पि के सारे लिडर डाले....
मु० आदिल हसन मोगलपुरि
आल इंडिया मुशायरा शायर
8874568460
8874368771
8052677196
0 comments:
Post a Comment