जय मां शारदे"
मां शारदे के चरणों मे नमन करते हुए आप सभी मित्रों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें.
🌹🌹🌹🌷🌷🌷🌺🌺?
प्रस्तुत हैं कुछ श्रद्धा सुमन-?💐💐💐🌸🌸🌸🌼🌼🌼
नमन तुमको हमारा है नमन स्वीकार कर दो मां.
रहूं चरणों में मैं हरपल मेरा अधिकार कर दो मां.
रहूं मैं दूर हर तम से हृदय में गूंज भक्ति का,
मुझे तुम अपनी वीणा का वही इक तार कर दो मां.
नहीं हो भूल भूले से अडिग हूं सत्य के पथ पर,
मुझे तुम अपने आंचल मे छिपा संसार कर दो मां.
भरो अब कंठ में स्वर को रचूं इतिहास मैं कोई,
तुम्हारे पांव की पायल की इक झंकार कर लो मां.
तुम्ही माता पिता तुम हो गुरू भी तुम सखा तुम हो,
रहो हरपल मेरे संग में मुझे परिवार कर दो मां.
सदा जिह्वा बिराजो मां रचूं मैं सत्य की वाणी,
मेरे उर में समा के मां मेरा उद्धार कर दो मां.
सदा फूले फले भारत 'सचिन' की है दुआ ये मां,
मेरे भारत के रग रग में प्रगति संचार कर दो मां.
🌹कुमार सचिन🌹
📲 9455008700
मां शारदे के चरणों मे नमन करते हुए आप सभी मित्रों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें.
🌹🌹🌹🌷🌷🌷🌺🌺?
प्रस्तुत हैं कुछ श्रद्धा सुमन-?💐💐💐🌸🌸🌸🌼🌼🌼
नमन तुमको हमारा है नमन स्वीकार कर दो मां.
रहूं चरणों में मैं हरपल मेरा अधिकार कर दो मां.
रहूं मैं दूर हर तम से हृदय में गूंज भक्ति का,
मुझे तुम अपनी वीणा का वही इक तार कर दो मां.
नहीं हो भूल भूले से अडिग हूं सत्य के पथ पर,
मुझे तुम अपने आंचल मे छिपा संसार कर दो मां.
भरो अब कंठ में स्वर को रचूं इतिहास मैं कोई,
तुम्हारे पांव की पायल की इक झंकार कर लो मां.
तुम्ही माता पिता तुम हो गुरू भी तुम सखा तुम हो,
रहो हरपल मेरे संग में मुझे परिवार कर दो मां.
सदा जिह्वा बिराजो मां रचूं मैं सत्य की वाणी,
मेरे उर में समा के मां मेरा उद्धार कर दो मां.
सदा फूले फले भारत 'सचिन' की है दुआ ये मां,
मेरे भारत के रग रग में प्रगति संचार कर दो मां.
🌹कुमार सचिन🌹
📲 9455008700
0 comments:
Post a Comment