माँ तेरी लोरी मुझे
याद बहुत आती हैं
तेरी वह दुलार माँ
मुझे हर पल झकोरती हैं
ममता की तू छाँव हैं माँ
तूझसे मेरी पहचान माँ
माँ याद बहुत आती हो
मैं तन्हा तन्हा खोया रहता हूँ
माँ तेरी लोरी मुझे
याद बहुत आती हैं
चन्दा मामा अब नहीं
मुझको दुध पिलाने आते
अब तो ऑखे भिगती हैं
तेरे ऑचल को ढुढती हैं
मैं क्यो सयाना हो गया
अब गलती मेरी नही छुपती
माँ तेरी लोरी मुझे
याद बहुत आती हैं
अब तो तेरी याद मुझे
हर पल सताती हैं
जिम्मेदारी की जीवन में
तुझको ही मैं ढुढता हूँ
तूझको पाने के लिए मैं माँ
फिर से बच्चा बनकर घुमता हूँ
महेश गुप्ता जौनपुरी
मोबाइल - 991884564
मगसम स0 स0
17003/2016
याद बहुत आती हैं
तेरी वह दुलार माँ
मुझे हर पल झकोरती हैं
ममता की तू छाँव हैं माँ
तूझसे मेरी पहचान माँ
माँ याद बहुत आती हो
मैं तन्हा तन्हा खोया रहता हूँ
माँ तेरी लोरी मुझे
याद बहुत आती हैं
चन्दा मामा अब नहीं
मुझको दुध पिलाने आते
अब तो ऑखे भिगती हैं
तेरे ऑचल को ढुढती हैं
मैं क्यो सयाना हो गया
अब गलती मेरी नही छुपती
माँ तेरी लोरी मुझे
याद बहुत आती हैं
अब तो तेरी याद मुझे
हर पल सताती हैं
जिम्मेदारी की जीवन में
तुझको ही मैं ढुढता हूँ
तूझको पाने के लिए मैं माँ
फिर से बच्चा बनकर घुमता हूँ
महेश गुप्ता जौनपुरी
मोबाइल - 991884564
मगसम स0 स0
17003/2016
0 comments:
Post a Comment