मन का दर्द
पीड़ा
अब तक मैंने इस दुनियां में फूल प्यार के बांटे हैं,
मेरे हिस्से में क्यों आये नागफनी के कांटे हैं,।
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
दर्द किसी को दिया नहीं सत्कर्म रहा हूँ मैं करता,
सहता रहा दर्द औरों के कर्म सभी से बांटे हैं ।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
सफर नहीं आसान जिंदगी टेढ़ा मेढ़ा रस्ता है,
जीवन के इस रंग मंच में कई तरह की हाटें हैं ।
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
सारे रिश्तों को मैंने इक इक करके ही पूजा है,
माता,पिता,बहन,भाई,सुत न्यारे न्यारे छांटे हैं ।
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
सबकी सेवा की है मैंने छोटों को आशीष दिया,
फिर भी इस जीवन में मुझको मिले बहुत सन्नाटे हैं
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आज सफर के इस दौरां मैं अलग थलग ही रहता हूँ,
फूल बन गये शूल सभी मेरे जीवन के कांटे हैं ।
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
सफर आखिरी आने वाला यही सोच कर मैं चुप हूँ,
स्वयं हलाहस पीकर ही "शंकर" ने ये दिन काटे हैं ।
🙏
पीड़ा
अब तक मैंने इस दुनियां में फूल प्यार के बांटे हैं,
मेरे हिस्से में क्यों आये नागफनी के कांटे हैं,।
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
दर्द किसी को दिया नहीं सत्कर्म रहा हूँ मैं करता,
सहता रहा दर्द औरों के कर्म सभी से बांटे हैं ।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
सफर नहीं आसान जिंदगी टेढ़ा मेढ़ा रस्ता है,
जीवन के इस रंग मंच में कई तरह की हाटें हैं ।
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
सारे रिश्तों को मैंने इक इक करके ही पूजा है,
माता,पिता,बहन,भाई,सुत न्यारे न्यारे छांटे हैं ।
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
सबकी सेवा की है मैंने छोटों को आशीष दिया,
फिर भी इस जीवन में मुझको मिले बहुत सन्नाटे हैं
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आज सफर के इस दौरां मैं अलग थलग ही रहता हूँ,
फूल बन गये शूल सभी मेरे जीवन के कांटे हैं ।
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
सफर आखिरी आने वाला यही सोच कर मैं चुप हूँ,
स्वयं हलाहस पीकर ही "शंकर" ने ये दिन काटे हैं ।
🙏
0 comments:
Post a Comment