इसको कहते है नया
💐
💐
💐
💐
💐
💐
💐
💐
मैंने खुद को मरते देखा है।
आ जाओ मेरी चिता पर
मोहब्बत में लगी आग देखने
हां सुनो अपना दुपट्टा लेते आना
आग की ऊँचाई देख ना पाओगी
आंशू मेरे पोछने के काम ना आया
शायद अपने इससे रोक पाओगी
तुम्हारे वादे कितने अजीब होते है।
तुम्हारे तुम्ही को याद दिलाने पड़ते है
कुछ बाते छुपाई थी मैंने तुमसे
तुमने जख्म पर जो मरहम लगाया था।
इस दुनिया के मारे पत्थरो से आया था।
एक नयी जिंदगी मिली थी मुझको
सब कुछ सच बता रहा हूं तुझको
मुझे तुमसे कोई गिला कोई शिकवा नहीं
जो जिंदगी तुमने दी थी तुम्ही ने ले ली।
पर डर है खुदा तुम्हे देख सीख ना ले ले।
जिसको जिंदगी दे उससे भीख ना ले ले।








मैंने खुद को मरते देखा है।
आ जाओ मेरी चिता पर
मोहब्बत में लगी आग देखने
हां सुनो अपना दुपट्टा लेते आना
आग की ऊँचाई देख ना पाओगी
आंशू मेरे पोछने के काम ना आया
शायद अपने इससे रोक पाओगी
तुम्हारे वादे कितने अजीब होते है।
तुम्हारे तुम्ही को याद दिलाने पड़ते है
कुछ बाते छुपाई थी मैंने तुमसे
तुमने जख्म पर जो मरहम लगाया था।
इस दुनिया के मारे पत्थरो से आया था।
एक नयी जिंदगी मिली थी मुझको
सब कुछ सच बता रहा हूं तुझको
मुझे तुमसे कोई गिला कोई शिकवा नहीं
जो जिंदगी तुमने दी थी तुम्ही ने ले ली।
पर डर है खुदा तुम्हे देख सीख ना ले ले।
जिसको जिंदगी दे उससे भीख ना ले ले।
https://www.facebook.com/hindikaviankitkumar/?hc_ref=PAGES_TIMELINE
0 comments:
Post a Comment