मोहब्बत का हमने इक परिंदा रखा है
तेरे लिए प्यार दिल में जिन्दा रखा है
हम तो टूट कर चाहते हैं तुम्हे दिलवर
जाने क्यू तुमने मेरे लिए निंदा रखा है
हम तो सारा जहाँ देने के लिए तैयार हैं
पर यहाँ तुमने ही बीच में झंडा रखा है
प्यार तोहफा है इस प्यारी जिंदगी का
जाने क्यू तुमने मुझे शर्मिंदा रखा है
तेरे लिए प्यार दिल में जिन्दा रखा है
हम तो टूट कर चाहते हैं तुम्हे दिलवर
जाने क्यू तुमने मेरे लिए निंदा रखा है
हम तो सारा जहाँ देने के लिए तैयार हैं
पर यहाँ तुमने ही बीच में झंडा रखा है
प्यार तोहफा है इस प्यारी जिंदगी का
जाने क्यू तुमने मुझे शर्मिंदा रखा है
0 comments:
Post a Comment