🌹बेटी का वचन🌹
🙏
सम्पूर्ण धरा से चुन-चुन कर,
अच्छी चीजें लाऊँगी
पूरी पृथ्वी को बेल कर भी,
रोटी मीठ खिलाऊंगी ।
सीख लूँगी अपने पैरों पर,
खड़ा होना आपसे
नही माँगूंगी वस्त्र आभूषण,
कह रही हूँ विश्वास से ।
ओ माता ! ओ पिता !
मुझे मत मारो, मुझे मत मारो !
कर समुन्द्र का मंथन भी,
अमृतपान कराऊँंगी
स्वयं भूखी रहकर भी,
भोजन आप जुटाऊँगी ।
तेरे कुल-खानदान की,
लाज मैं बचाऊँगी
वचन मेरा ये लीजिए,
सीता बन साथ निभाऊँगी ।
हानि-मान न होने दूँगी,
इतना समझ लीजिए
निश्चत वचन निभाऊँगी,
पर जीवन दान दीजिए ।
होगा जब सूर्यास्त तुम्हारा,
स्वयं दीपक बन जाऊँंगी
खुद तप सूरज की तरह
उजियाला फैलाऊँंगी ।
मिले जरूर सत्यवान हमारा,
इतना मान लीजिए
फिर सावित्री बन दिखलाऊँगी,
पर जीवन दान दीजिए ।
✍
राम निवास कुमार
लेखक-सह-कवि
दुर्गापुरी, मालीघाट
मुजफ्फरपुर ।
94 700 27048
कृपया भ्रूणहत्या के खिलाफ मानसिकता तैयार करने हेतु इस कविता को अधिक-से-अधिक शेयर करने का कष्ट करें ।🙍
🙏
सम्पूर्ण धरा से चुन-चुन कर,
अच्छी चीजें लाऊँगी
पूरी पृथ्वी को बेल कर भी,
रोटी मीठ खिलाऊंगी ।
सीख लूँगी अपने पैरों पर,
खड़ा होना आपसे
नही माँगूंगी वस्त्र आभूषण,
कह रही हूँ विश्वास से ।
ओ माता ! ओ पिता !
मुझे मत मारो, मुझे मत मारो !
कर समुन्द्र का मंथन भी,
अमृतपान कराऊँंगी
स्वयं भूखी रहकर भी,
भोजन आप जुटाऊँगी ।
तेरे कुल-खानदान की,
लाज मैं बचाऊँगी
वचन मेरा ये लीजिए,
सीता बन साथ निभाऊँगी ।
हानि-मान न होने दूँगी,
इतना समझ लीजिए
निश्चत वचन निभाऊँगी,
पर जीवन दान दीजिए ।
होगा जब सूर्यास्त तुम्हारा,
स्वयं दीपक बन जाऊँंगी
खुद तप सूरज की तरह
उजियाला फैलाऊँंगी ।
मिले जरूर सत्यवान हमारा,
इतना मान लीजिए
फिर सावित्री बन दिखलाऊँगी,
पर जीवन दान दीजिए ।
✍
राम निवास कुमार
लेखक-सह-कवि
दुर्गापुरी, मालीघाट
मुजफ्फरपुर ।
94 700 27048
कृपया भ्रूणहत्या के खिलाफ मानसिकता तैयार करने हेतु इस कविता को अधिक-से-अधिक शेयर करने का कष्ट करें ।🙍
0 comments:
Post a Comment