तेरी हर बात को हम भुलाएँ कैसे
जख्म गहरे हैं मरहम लगायें कैसे
खामोशियाँ बहुत हैं मगर क्या करें
दिल की बात लाभों से छुपाये कैसे
कातिल अपने ही हैं कोई और नहीं
मरकर हम दोस्तों से बताएं कैसे
राज ये विरानो में खो गया माहिर
अब इससे पर्दा हम उठायें कैसे
जख्म गहरे हैं मरहम लगायें कैसे
खामोशियाँ बहुत हैं मगर क्या करें
दिल की बात लाभों से छुपाये कैसे
कातिल अपने ही हैं कोई और नहीं
मरकर हम दोस्तों से बताएं कैसे
राज ये विरानो में खो गया माहिर
अब इससे पर्दा हम उठायें कैसे
0 comments:
Post a Comment