गजल
कुछ ना बताने का मतलब क्या है
नजरों को झुकाने का मतलब क्या है
पूछा जो हमने राज बताआगे कब,
तुम्हारे मुस्कराने का मतलब क्या है
मोहब्बत नहीं है हमसे तो इशारे क्यों,
यूँ ख्वाबों में आने का मतलब क्या है।
तुम हमारे नहीं हम भी समझते हैं
फिर रोज सताने का मतलब क्या है
सो नहीं पाता मै अब तो सनम
यूँ रात भर जगाने का मतलब क्या है
कवि नदीम जगदीशपुरी
कुछ ना बताने का मतलब क्या है
नजरों को झुकाने का मतलब क्या है
पूछा जो हमने राज बताआगे कब,
तुम्हारे मुस्कराने का मतलब क्या है
मोहब्बत नहीं है हमसे तो इशारे क्यों,
यूँ ख्वाबों में आने का मतलब क्या है।
तुम हमारे नहीं हम भी समझते हैं
फिर रोज सताने का मतलब क्या है
सो नहीं पाता मै अब तो सनम
यूँ रात भर जगाने का मतलब क्या है
कवि नदीम जगदीशपुरी
0 comments:
Post a Comment