कश्मीर के वर्तमान हालातों पर मोदी जी से बात करती हुई कवि कमल आग्नेय की रचना --
Like my page--https://www.facebook.com/Kavikamalagney/
जिनकी बंदूकों से होती नगपति की रखवाली है
उस सेना का थप्पड़ खाना भारत माँ को गाली है
ये केवल इक वार नही है खाकी वर्दी वालों पर
उग्रवाद ने थप्पड़ मारा सवा अरब के गालों पर
वो चाँद सितारे वाले झंडे घाटी में लहराते हैं
और इधर हम सिद्धान्तों से समझौता कर जाते हैं
एक विवशता हमने देखी अबकी पीएम मोदी में
राष्ट्रवाद लाचार पड़ा आतंकवाद की गोदी में
बीजेपी बिन राष्ट्रवाद के खड़ी नही हो सकती है
कोई कुर्सी भारत माँ से बड़ी नही हो सकती है
आग पड़ी ठंडी क्यों एके सैतालिस की नलियों में
भस्मासुर क्यों नाँच रहे हैं शिवशंकर की गलियों में
अमरीका में ट्रम्प खड़ा है और पुतिन है रूस में
मोदी अब क्यों जंग लगी है भारत के कारतूस में
बजंरगी की तरह न भूलो शक्ति नही बिसारो तुम
एक बार भारत माँ के नैनों की ओर निहारो तुम
पर्वत पर कैलाशपति सीमा पर वीर जवान खड़ा
मोदी आप बढ़ो आगे पीछे है हिंदुस्तान खड़ा
आप जीत का झंडा गाड़ो संसद की प्राचीर में
केवल कुछ दिन योगी बाबा को भेजो कश्मीर में
चाँद सितारों की छत पर अब तीन रंग लहराने दो
गोरक्षनाथ के योगीजी को अमरनाथ तक जाने दो
फिर देखो कैसे ये सेना रूप काल का धारेगी
जेहादी गुंडे को घर से खींच खींच कर मारेगी
श्रीनगर के लालचौक पर इंकलाब हो जायेगा
सात दिनों में सत्तर सालों का हिसाब हो जायेगा
(आक्रोश को जिन्दा रखने के लिए लगातार शेयर करते रहें)
कवि कमल आग्नेय
9129420840
Like my page--https://www.facebook.com/Kavikamalagney/
जिनकी बंदूकों से होती नगपति की रखवाली है
उस सेना का थप्पड़ खाना भारत माँ को गाली है
ये केवल इक वार नही है खाकी वर्दी वालों पर
उग्रवाद ने थप्पड़ मारा सवा अरब के गालों पर
वो चाँद सितारे वाले झंडे घाटी में लहराते हैं
और इधर हम सिद्धान्तों से समझौता कर जाते हैं
एक विवशता हमने देखी अबकी पीएम मोदी में
राष्ट्रवाद लाचार पड़ा आतंकवाद की गोदी में
बीजेपी बिन राष्ट्रवाद के खड़ी नही हो सकती है
कोई कुर्सी भारत माँ से बड़ी नही हो सकती है
आग पड़ी ठंडी क्यों एके सैतालिस की नलियों में
भस्मासुर क्यों नाँच रहे हैं शिवशंकर की गलियों में
अमरीका में ट्रम्प खड़ा है और पुतिन है रूस में
मोदी अब क्यों जंग लगी है भारत के कारतूस में
बजंरगी की तरह न भूलो शक्ति नही बिसारो तुम
एक बार भारत माँ के नैनों की ओर निहारो तुम
पर्वत पर कैलाशपति सीमा पर वीर जवान खड़ा
मोदी आप बढ़ो आगे पीछे है हिंदुस्तान खड़ा
आप जीत का झंडा गाड़ो संसद की प्राचीर में
केवल कुछ दिन योगी बाबा को भेजो कश्मीर में
चाँद सितारों की छत पर अब तीन रंग लहराने दो
गोरक्षनाथ के योगीजी को अमरनाथ तक जाने दो
फिर देखो कैसे ये सेना रूप काल का धारेगी
जेहादी गुंडे को घर से खींच खींच कर मारेगी
श्रीनगर के लालचौक पर इंकलाब हो जायेगा
सात दिनों में सत्तर सालों का हिसाब हो जायेगा
(आक्रोश को जिन्दा रखने के लिए लगातार शेयर करते रहें)
कवि कमल आग्नेय
9129420840
0 comments:
Post a Comment