आज मेरे जन्मदिन पर विशेष निवेदन सहित भोर का नमन
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
हे मात-पिता हे गुरुवर प्यारे, इतनी आप कृपा करना
शीश नमू जब भोर आपको, सिर पर हाँथ रखा करना
भानु शशी हे व्योम धरा हे, अनल पवन हे जल सारे
हे जीव चराचर तरु-तरुवर, हे अम्बर के सब प्रिय तारे
भोर नमन जब करूँ आपको, इतनी आप कृपा करना
नेह सहित हे प्रभुवर मेरे, सिर पर हाँथ रखा करना
करजोड़ करूँ मै विनती प्रियवर, अर्ज मेरी स्वीकार करें
परि-परिजन अरि-मित्र परमप्रिय, सर्व सुखी संसार करें
स्वीकार नमन हे प्रियवर मेरे, नित नित आप किया करना
शीश नमू जब भोर आपको, सिर पर हाँथ रखा करना
🌹ओम अग्रवाल (बबुआ)
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
हे मात-पिता हे गुरुवर प्यारे, इतनी आप कृपा करना
शीश नमू जब भोर आपको, सिर पर हाँथ रखा करना
भानु शशी हे व्योम धरा हे, अनल पवन हे जल सारे
हे जीव चराचर तरु-तरुवर, हे अम्बर के सब प्रिय तारे
भोर नमन जब करूँ आपको, इतनी आप कृपा करना
नेह सहित हे प्रभुवर मेरे, सिर पर हाँथ रखा करना
करजोड़ करूँ मै विनती प्रियवर, अर्ज मेरी स्वीकार करें
परि-परिजन अरि-मित्र परमप्रिय, सर्व सुखी संसार करें
स्वीकार नमन हे प्रियवर मेरे, नित नित आप किया करना
शीश नमू जब भोर आपको, सिर पर हाँथ रखा करना
🌹ओम अग्रवाल (बबुआ)
0 comments:
Post a Comment