हमने हैं वो लोग भी देखे जिन्हे इश्क से मतलब कुछ भी नही है,,
जिस्म औ दौलत के पीछे फिरते दिल से मतलब कुछ भी नही है ।।
बड़े सलीके से वो खेलते हर किसी के जज्बातों से,,
मज़ा आए जो खेल मे तो दूजे की पीर से मतलब कुछ भी नही है ।।
बातें वफाओं और जफाओं की उनको रास नही आती है,,
मतलब पुरा हुआ तो फिर उस इंसा से मतलब कुछ भी नही है ।।
मिला है हमको बड़ा तर्जुबा उन खुदर्गजों से मिलकर,,
खुशियों मे होंगे साथ सभी गम मे 'अकेले' से मतलब कुछ भी नही है ।।
दिनेश सैनी (अकेला)
जिस्म औ दौलत के पीछे फिरते दिल से मतलब कुछ भी नही है ।।
बड़े सलीके से वो खेलते हर किसी के जज्बातों से,,
मज़ा आए जो खेल मे तो दूजे की पीर से मतलब कुछ भी नही है ।।
बातें वफाओं और जफाओं की उनको रास नही आती है,,
मतलब पुरा हुआ तो फिर उस इंसा से मतलब कुछ भी नही है ।।
मिला है हमको बड़ा तर्जुबा उन खुदर्गजों से मिलकर,,
खुशियों मे होंगे साथ सभी गम मे 'अकेले' से मतलब कुछ भी नही है ।।
दिनेश सैनी (अकेला)
0 comments:
Post a Comment