वो मेरे घर नहीं आती, मैं उसके घर नहीं जाता
इस कदर मेरा व उसका, प्यार मर नही जाता
होंगी मशरूफ,मेरी तरह वो भी यारो,इसीलिये
शायद आजकल उसका,कोई खबर नही आता
इस कदर मेरा व उसका, प्यार मर नही जाता
होंगी मशरूफ,मेरी तरह वो भी यारो,इसीलिये
शायद आजकल उसका,कोई खबर नही आता
अब्दुल (दीवाने कलाम)
0 comments:
Post a Comment