होत तमासौ देश में,
नेता करें वबाल
खुद तौ दीवारें फांदें,
लरकन कौ धरैं खयाल
नेता करें वबाल
खुद तौ दीवारें फांदें,
लरकन कौ धरैं खयाल
लूट ड़कैती, सीनाकशी,
इनके हैं हथियार
ओढ़ सफेदी खद्दर की,
बनरए शेर, सियार
इनके हैं हथियार
ओढ़ सफेदी खद्दर की,
बनरए शेर, सियार
सत्य, अहिंसा मीठी वानी,
जिनकौ करें प्रचार
परवारे गुंडा बनें,
देत तमाचा य़ार
जिनकौ करें प्रचार
परवारे गुंडा बनें,
देत तमाचा य़ार
जनता के सेवक बने,
निर्बल के दातार
कोठा ज़िनमें नोट भरे,
चुखरा कर रए पार
निर्बल के दातार
कोठा ज़िनमें नोट भरे,
चुखरा कर रए पार
लगौ अंगूठा श्याई कौ,
ना क ख ग कौ ग्यान्
बैठ खटोला उड़ करें,
तकनीकी संधान
ना क ख ग कौ ग्यान्
बैठ खटोला उड़ करें,
तकनीकी संधान
भोर महेरी, दुफर दही,
ज़िनके थे पकवान
मिनरल वाटर सैं नभैं,
पियत तऊ कौं छांन
ज़िनके थे पकवान
मिनरल वाटर सैं नभैं,
पियत तऊ कौं छांन
तभ्ईं देश कौ आज जौ,
फट्टा बैठौ य़ार ।
खा खा कैं मौटे परे,
लेतऊ नईं डकार ll
----------------------------
शब्दार्थ=
परवारे =बाद में
कोठा=कमरा, भोर=सुबह, दुफर=दोपहर
महेरी- दही और आटा का दलिया,
फट्टा बैठौ य़ार ।
खा खा कैं मौटे परे,
लेतऊ नईं डकार ll
----------------------------
शब्दार्थ=
परवारे =बाद में
कोठा=कमरा, भोर=सुबह, दुफर=दोपहर
महेरी- दही और आटा का दलिया,
0 comments:
Post a Comment