दीप पर्व की शुभ कामनाओं सहित......
मन का अंधेरा मिटे, जग का अंधेरा मिटे,
मिटे हर अंधेरा आज, अहले चमन से ।
मिटे हर अंधेरा आज, अहले चमन से ।
रिद्धि-सिद्धि, लक्ष्मी-गणेश संग कुवेर जी हैं,
धूप-दीप-पुष्प दे, मना लो हर जतन से ।
धूप-दीप-पुष्प दे, मना लो हर जतन से ।
अखिल ब्रम्हांण के लिए है यही दुआ 'रवि',
निर्धन,अमीर 'घर' भरे अन्न-धन से ।
निर्धन,अमीर 'घर' भरे अन्न-धन से ।
'दीप पर्व' आया एक 'दीप' यूं जलाओ मत्रों,
मन का अंधेरा आज मिटे हर मन से ।
मन का अंधेरा आज मिटे हर मन से ।
आपका
रवीन्द्र सोनी 'रवि'
जगदीशपुर अमेठी (उ०प्र०)
मो०-1-९६२८५४६७४६
2- ९४५१७८२२२८
रवीन्द्र सोनी 'रवि'
जगदीशपुर अमेठी (उ०प्र०)
मो०-1-९६२८५४६७४६
2- ९४५१७८२२२८

0 comments:
Post a Comment