अगर तुम सामने हो धैर्य हम खोते नहीं अम्मा।
तुम्हारा हाथ सिर पर हो तो हम रोते नहीं अम्मा।
तुम्हारा हाथ सिर पर हो तो हम रोते नहीं अम्मा।
तेरा आँचल मुझे यादें दिला देता है बचपन कीं।
बिना लोरी सुनें रातों में हम सोते नहीं अम्मा।
बिना लोरी सुनें रातों में हम सोते नहीं अम्मा।


0 comments:
Post a Comment