आँसूओं को थोड़ा सा बहा लेना तुम
अंदर ही अंदर मुस्करा लेना लेना तुम
देखना जब मुझको तुम पहली दफा
अपने दुपट्टे से चेहरा छुपा लेना तुम
न माने दिल गर तो समझाना उसे
कफन चेहरे से मेरे हटा लेना तुम
हो सकता है लौट आऊं तुम्हारे लिए
छूकर उंगलियों को जगा लेना तुम
ले जाने लगें जब जनाजा मेरा
आकरके पास कुछ बता देना तुम
हो जाएगी पूरी तमन्ना नदीम
बस तस्वीर मेरी गले से लगा लेना तुम
कवि नदीम जगदीशपुरी
अंदर ही अंदर मुस्करा लेना लेना तुम
देखना जब मुझको तुम पहली दफा
अपने दुपट्टे से चेहरा छुपा लेना तुम
न माने दिल गर तो समझाना उसे
कफन चेहरे से मेरे हटा लेना तुम
हो सकता है लौट आऊं तुम्हारे लिए
छूकर उंगलियों को जगा लेना तुम
ले जाने लगें जब जनाजा मेरा
आकरके पास कुछ बता देना तुम
हो जाएगी पूरी तमन्ना नदीम
बस तस्वीर मेरी गले से लगा लेना तुम
कवि नदीम जगदीशपुरी
अरे वाह
ReplyDeletethanks bhai
DeleteNice bro
ReplyDeletethanks bhai
Delete